टांडा में विजिलेंस टीम ने छापा मारकर कई जगह मीटर से छेड़छाड़ पकड़ी, पूरे नगर में मचा रहा हड़कंप
टांडा(अम्बेडकरनगर). टांडा में विजिलेंस टीम ने छापा मारकर कई जगह मीटर से छेड़छाड़ पकड़ी गई इसके अलावा ओवरलोड , बिजली चोरी पकड़ी गई बिजलेन्स की इस कार्रवाई से पूरे नगर में हड़कंप मचा रहा है टीम ने कई लोगों का मीटर उखाड़ कर अपने साथ ले गयी।
विजिलेंस की टीम ने टांडा कस्बे के मछली पुल छज्जापुर व अलीबाग के आधा दर्जन स्थानो पर छापा मारा म विजलेंस टीम ने बताया कि जो लोग कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं मीटर से छेड़छाड़ कर रहे थे ओवरलोड चला रहे थे और बिजली चोरी कर रहे थे जिनके यहां बिजली चोरी पकड़ी गई है उन पर कठोर कार्रवाई होगी। बिजनेस की कार्रवाई से पूरे नगर क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा इस पर जेई ने अभी कुछ भी कहने से मना कर दिया।
वही मेन मार्केट में बैठे दुकानदारों ने बताया कि विजिलेंस की टीम ने एक तरफ से पूरी मार्केट की वीडियो बनाई और सभी के नाम नोट किए। इसमें जिसके यहां बिजली नहीं चलती है उनके भी नाम नोट कर के ले गए। दुकानदारों ने बताया कि विजलेंस टीम मनमानी पर उतारू रही इस संबंध में जब टीम के लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा दोषियों पर ही कार्रवाई होगी। नाजायज किसी को नहीं सताया जाएगा.