Local

पूर्वांचल के एक और मेधावी हिमांशु त्रिपाठी ने योग्यता के बल पर पाया असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन

  • पूर्वांचल के एक और मेधावी हिमांशु त्रिपाठी ने योग्यता के बल पर पाया असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन

संवाददाता अम्बेडकर नगर- अम्बेडकर नगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर के पूर्वांचल के एक और मेधावी प्रतिभा हिमांशु त्रिपाठी ने अपनी योग्यता के बल पर असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित हुए हैं । आपको बता दे कि थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम गढ़वल निवासी हिमांशु त्रिपाठी स्व डॉ जयशंकर त्रिपाठी के पुत्र हैं जिन्होंने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की परीक्षा कृषि अभियंत्रण में पास की है । हिमांशु त्रिपाठी की शिक्षा प्रयागराज में अपने चाचा यूनियन बैंक के मैनेजर देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी की देखरेख में हासिल की ।

यमटेक की पढ़ाई प्रयागराज से पूरी करने के बाद आई सी ए आर केंद्रीय कृषि अभियंत्रिकी संस्थान में पाँच वर्ष सेवा करने के बाद हिमांशु का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है और होनहार बिरवान के होत चीकने पात की कहावत चरितार्थ किया है । हिमांशु त्रिपाठी की इस सफलता पर पूरे क्षेत्र एवं गाँव में खुशी का माहौल है क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी है।इस मौके पर सपा प्रदेश सचिव योगेंद्रनाथ त्रिपाठी,जिला सचिव लालमणि गोंड़ , बालगोविंद त्रिपाठी ,योगेश सिंह, आशीष सिंह आदि लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

योगी सरकार की एक और अच्छी पहल, अनुसूचित जाति के युवाओं को मिलेंगे 10 हजार; जानिए कैसे करें आवेदन

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!