Local

ईद एवं अक्षय तृतीय त्योहार के मद्देनजर टांडा मे हुई शांति कमेटी की बैठक

टांडा(अम्बेडकरनगर) ईद एवं अक्षय तृतीय त्योहार के मद्देनजर टांडा तहसील सभागार मे शांति कमेटी की बैठक हुई। बैठक मे क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार कहाकि त्योहार के दौरान शरारती तत्वो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। कहाकि शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने से पूरे क्षेत्र में एक अच्छा संदेश जाता है  हम सभी को शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार बनाना चाहिए.

उपजिलाधिकारी बाबूलाल ने कहाकि यह त्योहार भाई चारे का त्योहार है। इसे आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं, अशांति फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा। आपसी सहयोग व तालमेल से हमारी तहजीब बनी रहेगी आपसी सौहार्द बड़े बुजुर्गों की विरासत है  सामाजिक सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए। अगर किसी को कोई परेशानी आती है तो शीघ्र पुलिस को अवगत कराएं, जिससे समस्या समाधान किया जाएगा उपजिलाधिकारी ने कहाकि त्योहारों पर साफ-सफाई  एवं बिजली व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी । शांति कमेटी की बैठक में  संभ्रांत नागरिक व गणमान्य उपस्थित रहे।

टांडा कोतवाल बृजेंद्र शर्मा ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर असामाजिक तत्व पर विशेष निगाह रखी जा रही है गलत गतिविधि करने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा मौलाना फैयाज उद्दीन मोहम्मद जावेद उर्फ छोटू मेंबर सलमान हाजी जावेद मोहम्मद अरमान तथा कमांडर सैयद शहंशाह हुसैन आदि मौजूद रहे.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!