Local

हमारी बेटी अभियान के तहत बेटी की शादी तय करने वाले पिता को 11 उपहार देने का धर्मवीर सिंह बग्गा ने लिया निर्णय

  • हमारी बेटी अभियान के तहत बेटी की शादी तय करने वाले पिता को 11 उपहार देने का धर्मवीर सिंह बग्गा ने लिया निर्णय

टांडा(अम्बेडकरनगर). प्रसिद्ध समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने आपकी बेटी हमारी बेटी अभियान के तहत बेटी की शादी तय करने वाले पिता को 11 उपहार देने का निर्णय लिया है जिसमें रजाई गद्दा तकिया पंखा गैस चूल्हा पांच बर्तन टेबल टप सूप और स्टील के डिब्बे दिए जाएंगे ।धर्मवीर सिंह बग्गा ने जीवन भर सेवा करने का संकल्प लिया है. उन्होंने बताया कि उनका संकल्प था कि वे एक हजार गरीब बेटियों का विवाह अपने खर्च से बिना किसी दान दहेज के कराएंगे। जिसके लिए वे लगातार 2003 से सामूहिक विवाह के माध्यम से अथवा अन्य माध्यमों से कराते चले आ रहे हैं।

गत वर्ष तक यह संख्या 950 का आंकड़ा पूरा हो चुका था इस वर्ष गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 1000 बेटियों की शादी का आंकड़ा पूरा हो गया , लेकिन इस अभियान को अनवरत अपने जीवनकाल तक करते रहने की घोषणा उन्होंने कर दी है और इस अभियान को *आपकी बेटी हमारी बेटी* नाम दिया है। बताते चलें कि धर्मवीर सिंह बग्गा सेवाहि धर्म: सामाजिक टीम के माध्यम से भोजन बैंक, नेकी की दीवार जैसी योजनाओं के जरिये जरूरत मंदों को निःशुल्क भोजन और कपड़ा भी उपलब्ध करा रहे हैं। धर्मवीर बग्गा ने लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार की सेवा भी पीछे कई सालो करते आ रहे है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!