Religious
Video News : आज भी रोजा खजूर खाकर ही क्यों खोला जाता है..जानिए विज्ञान के अनुसार इसके फायदे
-
आज भी रोजा खजूर खाकर ही क्यों खोला जाता है..जानिए विज्ञान के अनुसार इसके फायदे
टाडा( अम्बेडकरनगर)। शाम को रोजा खोलते समय कई तरह के फूड खाए जाते हैं लेकिन इनमें खजूर भी होता है और इसे खाकर ही रोजा खोला जाता है ऐसी मान्यता है कि इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब खजूर खाकर ही रोजा खोलते थे यह उनका पसंदीदा फल था तभी से खजूर खाकर रोजा खोलने की परंपरा चली आ रही है।
मुस्लिम इसी परंपरा को निभाते चले जा रहे हैं इसलिए आज भी रोजा खजूर खाकर ही खोला जाता है विज्ञान के अनुसार खजूर में विभिन्न पोषक तत्व होते हैं इससे खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं याददाश्त तेज होता है इन दिनों रमजान के पवित्र महीने में खजूर की मांग बढ़ गई हैं।
टांडा के विभिन्न मोहल्लों में और जगह-जगह दुकानों और ठेलों पर विभिन्न किस्म के खजूर की बिक्री हो रही है बाजार में चार पांच प्रकार के खजूर बिक रहे हैं जिनकी जमकर बिक्री हो रही है अधिकांश खजूर सऊदी अरब, इराक, कीनिया ,अल्जीरिया और इराक से भारत पहुंचता है वर्तमान में खजूर ₹100 किलो से लेकर ₹450 प्रति किलोग्राम की दर से बाजार में बिक रहा है।