प्राथमिक विद्यालय शेखपुर में बच्चों को किया गया कॉपी पेंसिल वितरण
*हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो बलिया*
बलिया के बेल्थरा रोड शिक्षा खंड सीयर के ग्राम शेखपुर में एक ऐसा नवयुवक जो प्राथमिक विद्यालय शेखपुर में बच्चों को जागरूक करने के लिए कॉपी पेंशन का किया वितरण। राम आशीष पुत्र पारसनाथ ग्राम शेखपुर जिसने प्राथमिक विद्यालय शेखपुर से शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपनी लगन मेहनत से आगे की शिक्षा प्राप्त कर उत्तर प्रदेश पुलिस में जॉइनिंग हुई।
उसके बाद वह छुट्टी मिलने के बाद अपने निवास ग्राम शेखपुर आए जहां उन्होंने प्रथम शिक्षा प्राप्त करने वाले स्कूल प्राथमिक विद्यालय शेखपुर में बच्चों को कॉपी पेंसिल वितरण किया उनका कहना है कि शिक्षा एक समान होना चाहिए गरीब अमीर किसी में भेदभाव नहीं होना चाहिए शिक्षा की देन है जो आज मैं उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हूं देश की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
प्रधानाध्यापक श्रीमती सुमन देवी काफी प्रसन्न दिख रही थी उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय शेखपुर में बच्चे काफी तादाद में पढ़ते हैं आज बहुत खुशी का अवसर प्राप्त हुआ है की एक नवयुवक जो यहां से शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने लगन मेहनत से आगे की शिक्षा पूरी करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है जिसने स्कूल का नाम रोशन किया है ।
वहीं उन्होंने स्कूल के हालात को देखते हुए अफसोस जाहिर किया और कहा कि तकरीबन 8 साल मुझे हो गया है यहां पर सेवा करते हुए शिक्षा अधिकारियों के संज्ञान में यह बात भी रखी है अगल-बगल खेत और गेट यानी पूरी तरह से स्कूल खुला हुआ है जहां जानवर घुस जाते हैं गंदगी कर देते हैं सुबह स्कूल आने के बाद स्कूल के हालात को देखते हुए कहीं न कहीं शर्मिंदगी भी होती है यहां की अध्यापिका सुरक्षित नहीं है क्योंकि स्कूल की बाउंड्री नहीं हुई है नहीं तो मेन गेट बना है। अध्यापिका रेनू भारती, शालिनी सिंह, क्रांति वर्मा, कुंती देवी ,नीलम देवी, अध्यापक भजूरामा,
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रामाशीष सिपाही पुत्र पारसनाथ शेखपुर गोविंद प्रसाद, मुलायम, मनोज मानव शिक्षा एक समान सदस्य, संजय राजभर ,अमरनाथ राजभर, टिंकू ,संतोष यादव शेखपुर प्रधान पति, पूर्व बीडीसी धनंजय राजभर ,अजीत राजभर, प्रभास राजभर आदि उपस्थित रहे