अम्बेडकर एवं महावीर जयन्ती के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओं का आयोजन
टांडा(अम्बेडकरनगर). बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एवं महावीर जयन्ती के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर व सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांडा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया संस्कृत भाषण में हिमांशी यादव को प्रथम स्थान,हिन्दी भाषण में आकाश को प्रथम व प्रियांशी श्रीवास्तव को द्वितीय,ऑग्ल भाषण देवेश पाण्डेय को प्रथम व बरिया अग्रहरि को द्वितीय ,गीत प्रतियोगिता शताक्षी कसौंधन को प्रथम व इच्छा पाण्डेय को द्वितीय, कला में रिमझिम पाठक को प्रथमः व रिमझिम चौरसिया को द्वितीय स्थान मिला ।
डॉ. रवीन्द्र मुख्यअतिथि रहे , विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक संजू देवी रही इस दौरान श्याम बाबू , निरप्रसाद शर्मा आदि गणमान्य-रिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना के साथ प्रारम्भ हुआ स्वागत गीत नेता मौर्या ने सम्पन्न किया अतिथियों का परिचय रिष्ठ तेज प्रताप तिवारी द्वारा कराया गया।
Ex विधायक संजू देवी ने शिशुओं के विकास में कार्यक्रम की सराहना की । शाम बाबू ने शिशुओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तरफ ध्यान दिलाया। अध्यक्ष आनन्द अग्रवाल ने अम्बेडकर व महावीर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला धर्म किया। कार्यक्रम प्रतियोगिताओं को सुरेन्द्र पाण्डेय , अर्जुन ने संपन्न कराया गया ।