Video News : नव संवत्सर समारोह समिति टांडा के तत्वावधान में धूमधाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा
टाण्डा(अमबेडकरनगर) नव संवत्सर समारोह समिति टांडा के तत्वावधान में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के पावन जन्म दिवस चैत्र शुक्ल नवमी तिथि को उनके बाल स्वरूप की भव्य झांकी श्री राम रंगमंच चौक टांडा से धूमधाम के साथ शोभायात्रा के रूप में नगर में निकाली गई।शोभायात्रा का नेतृत्व अध्यक्ष आनन्द कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह, महामंत्री दिनेश नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार साहू, दीपक केडिया,बजरंगी लाल सोनी आदि कर रहे थे।
श्री गुरु द्वारा गुरुसिंह सभा छज्जापुर के सम्मुख प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी हरप्रीत सिंह, संरक्षक सरदार राजेश सिंह सलूजा , प्रधान सरदार अमरजीत सिंह के नेतृत्व में उपस्थित सिक्ख बन्धुओं ने शोभायात्रा की अगवानी की और प्रसाद वितरण किया। झारखण्ड महादेव मन्दिर के समीप श्रवण कुमार अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, विक्रम अग्रहरि, जयपाल मौर्य सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने आरती एवं पूजन किया।
श्री नवदुर्गा मन्दिर फत्तू पट्टी के समक्ष चन्द्र भूषण मौर्य ,रिंकू , दिनेश कश्यप, प्रमोद विश्वकर्मा, मीरापुर में घिसियावन मौर्य , रमेश चन्द्र गुप्त, दिनेश कुमार मौर्य , श्रीमती वन्दना गुप्ता ने आरती और प्रसाद वितरण किया। श्री नागेश्वरनाथ मन्दिर, चौक के सम्मुख कृष्ण कुमार सोनी, संतोष कुमार अग्रवाल, रघुनाथ प्रसाद मोदी, आनंद बिंदी,अशोक, सतीश वर्मा,शिवशंकर गुप्ता ने आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया।था।
मीरानपुरा पहुंचने पर प्रमोद सिंह, गोविंद सिंह, दिव्यांशु नारायण सिंह, पवन जायसवाल, शौर्य सिंह, बबलू सोनी,श्रीमती प्रतिभा सिंह , अपर्णा , अनुष्का, अंशिका , आनंदी साहू आदि ने स्वरूप की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। सांस्कृतिक झांकी अंकुर यादव,सोनू सोनकर ,मन्नू कन्नौजिया के संयोजन में रही।इसके पश्चात शोभायात्रा आगे बढ़कर श्री उदासीन मन्दिर, सब्जी मंडी, कपड़ा मंडी ,श्री शैलपुत्री मन्दिर होते हुए पुनः चौक पहुंची।
नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का अंतिम कार्यक्रम विशाल हवन पुलिस बूथ के समक्ष यज्ञाचार्य पं0राकेश कुमार मिश्र , संयोजक अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल ,आकाश शाह ,पं0काशी मिश्र के द्वारा प्रारम्भ कराया गया। यजमान आनन्द कुमार अग्रवाल, दिनेश नारायण सिंह, राकेश अग्रवाल, राजेश कुमार साहू को संकल्प कराने के पश्चात हवन सम्पन्न हुआ और स्वरूप की महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ समारोह के समापन की घोषणा की गई। महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों,समाज के प्रबुद्ध जन के प्रति आभार प्रकट किया।