Local

टांडा : एमएलसी चुनाव में मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक संपन्न

टांडा(अम्बेडकरनगर). टांडा विकासखंड में एमएलसी चुनाव में मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गया क्षेत्र पंचायत टांडा में 297 के सापेक्ष 295 मत पड़े मतदान सुबह 8:00 बजे शुरू हो गया जो शाम 4:00 बजे तक चला  मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए सीओ टांडा संतोष कुमार और कोतवाल बृजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल चाक-चौबंद रही.

टांडा विकासखंड मुख्यालय गेट पर मतदाताओं के नाम का  जांच पड़ताल के बाद ही मतदाताओं को अंदर जाने दिया जा रहा था इस दौरान सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैदी से तैनात रहे मतदान एआरएफ के जवानों की निगरानी में हुआ एमएलसी चुनाव के लिए कुल 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है भाजपा से डॉक्टर हरिओम पांडे समाजवादी पार्टी से हीरालाल यादव तथा निर्दलीय नरेंद्र तिवारी मैदान में है.

क्षेत्र पंचायत टांडा में कुल 297 मतदाता के मुकाबले 295 मत पड़े । जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा तथा पूर्व टांडा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत का दावा किया है उन्होंने कहा कि भाजपा जनकल्याण के कार्यों के कारण ही जीत रही है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!