कोतवाल बृजेंद्र शर्मा ने दिया दरोगा और महिला व पुरूष कांस्टेबल को बूस्टर किट मास्क व सेनेटाइजर. Video News
-
कोतवाल बृजेंद्र शर्मा ने दिया दरोगा और महिला व पुरूष कांस्टेबल को बूस्टर किट मास्क व सेनेटाइजर
टांडा(अम्बेडकरनगर)। टांडा कोतवाली परिसर में टांडा कोतवाल बृजेंद्र शर्मा ने दो चौकीदारों को साइकिल व बूस्टर किट तथा 6 चौकीदारों को बूस्टर किट दिया साथ ही दरोगा और महिला व पुरूष कांस्टेबल को बूस्टर किट मास्क व सेनेटाइजर दिया.
इस दौरान कोतवाल विजेंद्र शर्मा ने कहा कि कि कुछ अपराध जन्म जन्मांतर से चले आ रहे हैं। जो किसी भी क्षण घटित हो जाते हैं। जबकि कुछ अपराध जानबूझकर किए जाते हैं। इन्हें रोकने का पुलिस का दायित्व है। कहा कि अपराध रोकने के लिए पुलिस व जनता के बीच बेहतर आपसी सामजस्य का होना जरूरी है।
उन्होंने कहा है कि अपराध रोकने के लिए चौकीदारों से लेकर पुलिसकर्मियों तक सभी को जागरूक होना पड़ेगा हर छोटी घटना पर सभी को सक्रियता दिखानी पड़ेगी सभी अपराधों पर लगाम लगेगा उन्होंने कहा कि किसी भी घटना को हल्के में ना लिया जाए और कार्रवाई जरूर किया जाए ,इस मौके पर ग चौकीदार दरोगा महिला व पुलिस कांस्टेबल आदि लोग मौजूद रहे.