CrimeLocal

27 साल बाद बेटे ने मां से पूछा मेरा बाप कौन? फिर गैंगरेप पीड़िता ने दर्ज कराया केस, एक आरोपी की DNA रिपोर्ट आई पॉजिटिव

शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर में 12 साल की उम्र में गैंगरेप की शिकार हुई पीड़िता ने घटना के 27 वर्ष बाद अदालत के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद हुए डीएनए टेस्ट में में दोनों आरोपियों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि गैंगरेप के बाद किशोरी गर्भवती हो गई थी और उसने एक बच्चे को जन्म दिया था. बड़े होने पर बच्चे ने अपने पिता का नाम मां से जानने की कोशिश की तो मां ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के डीएनए टेस्ट कराए थे.

मामला थाना सदर बाजार इलाके का है, जहां करीब 27 वर्ष पहले किशोरी अपनी बहन और बहनोई के घर में रहती थी. इस दौरान उसी मोहल्ले में रहने वाले नाकी हसन एक दिन उसके घर में घुस आया और उसने किशोरी से दुष्कर्म किया. हसन के बाद उसके छोटे भाई गुड्डू ने भी किशारी के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने कई बार उसके साथ दुष्कर्मकिया. उस वक्त पीड़िता की उम्र 12 साल थी.

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि 13 साल की उम्र में वह गर्भवती हो गई थी और 1994 में उसने एक बच्चे को जन्म दिया था. इस बच्चे को शाहाबाद क्षेत्र के उधमपुर गांव के एक व्यक्ति को दे दिया गया. इसी बीच पीड़िता के बहनोई का स्थानांतरण रामपुर जिले में हो गया और किशोरी भी उनके साथ चली गई.

शादी के 10 साल बाद पति ने दिया तलाक

बहनोई ने किशोरी की शादी गाजीपुर जिले के एक व्यक्ति के साथ करा दी, परंतु 10 वर्ष बाद जब उसके पति को दुष्कर्म की घटना का पता चला तो उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। इसके बाद महिला अपने गांव आकर रहने लगी. अब तक महिला का बेटा बड़ा हो गया था. उसने अपने माता-पिता के बारे में जानना चाहा तो उसे उसकी मां का नाम बता दिया गया. मां से मिलने के बाद उसने अपने पिता का नाम पूछा. इसके बाद मां ने कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के डीएनए टेस्ट कराया जिसके बाद आरोपी गुड्डू का डीएनए टेस्ट पाज़िटिव पाया गया है.

आरोपियों की गिरफ़्तारी में जुटी पुलिस

संजय कुमार एसपी सिटी ने बताया कि इसके बाद बेटे ने अपनी मां से मुलाकात की और उसे पूरी घटना की जानकारी मिली। महिला की शिकायत पर सदर बाजार पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. 5 मार्च 2021 को केस दर्ज करने के साथ आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया था. अब जबकि डीएनए टेस्ट में सबूत मिल गए हैं, पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में जुट गई है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

Check Also
Close
error: Content is protected !!