Local

Video News : सीमेंट फैक्ट्री द्धारा प्रतिदिन कराए जा रहे क्लिंकर की लोडिंग व अनलोडिंग से उड़ने वाली धूल से कश्मीरिया क्षेत्र के लोगों का जीना हराम

टांडा(अंबेडकरनगर)। सीमेंट फैक्ट्री द्धारा प्रतिदिन कराए जा रहे क्लिंकर की लोडिंग व अनलोडिंग से उड़ने वाली धूल से कश्मीरिया क्षेत्र के लोगों का जीना हराम हो गया है उड़ने वाली धूल व सड़को पर बिखरे क्लिंकर के छोटे-छोटे कण राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए है । जानकारी के बावजूद सभी जिम्मेदार मौन साधे है।

एनटीपीसी के निकट ग्राम फत्तेपुर कन्हौड़ा में सीमेंट फैक्ट्री लगाई गई है सीमेंट फैक्ट्री में सीमेंट बनाने के लिए कच्चे माल क्लिंकर की आवश्यकता होती है क्लिंकर मंगाने के लिए सीमेंट फैक्ट्री व रेलवे के मध्य समझौते के तहत कश्मीरिया के निकट टांडा रेलवे साइडिंग पर कच्चेमाल क्लिंकर के लिए डंपिंग यार्ड बना दिया गया।

रेलवे के मालगाड़ी द्धारा प्रतिदिन क्लिंकर की खेप यहां आती है मालगाड़ी से अनलोडिंग के बाद वही क्लिंकर फिर ट्रकों पर लोड होकर फत्तेपुर कन्हौड़ा स्थित सीमेंट फैक्ट्री में चली जाती है। क्लिंकर के अनलोडिंग व लोडिंग के समय भयंकर आवाज के साथ धूल के कण उड़ते है जिससे पूरे इलाके में अंधेरा छा जाता है।

क्षेत्र के महबूब आलम, सतेन्द्र,राम अवतार, मोहम्मद अवदान, सलमान,शिवनारायण आदि का कहना है कि क्लिंकर की लोडिंग व अनलोडिंग के समय नगर के काश्मिरियां चौराहे से टांडा ब्लाक तक धूल ही धूल दिखाई पड़ती है। ऐसे में इस राह से गुजरना लोगो के लिए टेढी खीर साबित हो रहा है ।

यहां उत्तरी तथा दक्षिणी तरफ रेलवे डंपिंग यार्ड पूरी तरह खुला हुआ है। वही रेलवे पटरी की दोनों तरफ टीन से पैक कराए गए रेलवे डंपिंग यार्ड की टीन कई स्थानों पर निकल गई है। इससे क्लिंकर की लोडिंग अनलोडिंग के समय उड़ने वाला धूल आसपास के आबादी में पहुंचकर लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रहा है।

वही सड़कों पर बिखरा क्लिंकर के छोटे-छोटे कंकड़ आवागमन करने वालों के लिए मुसीबत का सबब बन रही हैं।स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी से क्लिंकर के प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!