Local

बीकेटी क्षेत्र की समस्याओं पर मुख्यमंत्री को संबोधित कर एसडीएम को दिया गया ज्ञापन..देखें Video

  • *बीकेटी क्षेत्र की समस्याओं पर मुख्यमंत्री को संबोधित कर एसडीएम को दिया गया ज्ञापन*

भाजपा नेता दीपक शुक्ला तिरंगा महाराज ने किसानों की समस्याओं व क्षेत्र की जन समस्या पर मुख्यमंत्री को संबोधित कर एसडीएम बीकेटी को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया

 

1 नीलांश थीम पार्क कंपनी द्वारा गोमती नदी में दीवार बनाकर किसानों व सरकारी भूमि कब्जाने का आरोप
2 इटौंजा नगर पंचायत में सीवर लाइन बनाकर जल भराव की समस्या का निराकरण किया जाए
3 इटौंजा में रोडवेज बस स्टैंड बनाने की मांग
4 इटौंजा में रेलवे स्टेशन का कार्य शुरू करने की मांग
5 नीलांश थीम पार्क की सीबीआई जांच की मांग

तिरँगा महराज छेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहते हैं उनके साथ में अनिल सिंह नन्हे सिंह आदित्य अवस्थी राजेश्वरी बीना देवी मल्हर आदि किसान मौजूद रहे तिरँगा महराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा छेत्र की समस्याओं के निस्तारण के लिए वह प्रयासरत है और जल्द ही इन सभी समस्याओं से निजात मिलेगी इटौंजा बस स्टैंड बनेगा नीलांश पार्क द्वारा कब्जा जमीन मुक्त कराई जाएगी।

इटौंजा रेलवे स्टेशन का हार्ड बन जाने के बाद अभी तक स्टेशन न बनने से आवागमन में समस्या होना रेलवे स्टेशन बनने से छेत्र के सभी लोगो को लाभ मिलेगा व इटौंजा में जल निकासी का प्रबन्ध न होना प्रमुख समस्या है इन सभी समस्यावो पर लिखित ज्ञापन सौंपा और समस्या के समाधान पर निवेदन किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!