चांद दिखने के बाद तीन अप्रैल से शुरू हो गया रमजान
टांडा(अंबेडकरनगर). पवित्र माह रमजान पर्व की लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। चांद दिखने के बाद तीन अप्रैल से रमजान शुरू हो गया। इसके साथ ही इबादतों का दौर शनिवार से प्रारंभ हो गया मस्जिदों की सफाई का कार्य शनिवार को ही पूरा कर लिया गया। पवित्र माह में पढ़ी जाने वाली तरावीह चाद देखने देखने के बाद शूरु हो गई। तरावीह पढ़ाने के लिए पेश इमाम की भी मस्जिदों में तैनाती कर दी गई।इस बीच माह भर चलने वाले पर्व को लेकर शनिवार को लोगों ने बाजारों में पहुंचकर खरीदारी की खजूर, पापड़ के अलावा अन्य सामग्रियों की खरीदारी हुई। इससे च रमजान पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैl
मान्यता है कि इस पवित्र माह में अल्लाह अपने बंदों के लिए नेमतों का दरवाजा खोल देता है महीने रमजान को लेकर तैयारियां शनिवार को शुरू हो गयी मस्जिदों की साफ सफाई के साथ अन्य व्यवस्था भी की गई। शनिवार को चार देखने के बाद रविवार को रोजा शुरू हो गया वहीं इबादत का दौर भी शुरू हो गया पवित्र महीने रमजान में पढ़े जाने वाली तरावीह को लेकर भी तैयारियां पूरी हो गई मस्जिदों में तरावीह पढ़ाने के लिए पेश इमामो की तैनाती भी हो गई है ।