भटहट गोरखपुर (HM News)l मिली जानकारी के अनुसार भटहट गोरखपुर भटहट बाजार नवरात्र को लेकर चुनरी व नारियल से सज गई बाजार नवरात्र के त्योहार से बाजार में रौनक बढ़ गई हैं माँ दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित करने के लिये पांडाल की सजावट को भी मजदूर अन्तिम रूप दे रहे हैl
इसी में बारिश भी अपना रंग दिखा रहा है फिर भी सभी लोग त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाने के लिये लगे हुए है शारदीय नवरात्र की बधाई देते हुए भटहट व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील मोदनवाल व भटहट मण्डल के भाजपा अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा नवरात्र का त्योहार भक्ति करने का त्योहार हैंl
हम सभी लोगो को पूरे नवरात्र में माँ दुर्गे की उपवास रखकर पूजा अर्चना करनी चाहिए और बिना किसी भेदभाव के साथ त्योहार को मनाये और माँ शेरावाली का आशीर्वाद प्राप्त करे साथ ही अपने जीवन को सफल बनावे साथ ही गोरखपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राधेश्याम सिंह ने कहा नवरात्र में माँ दुर्गा का पांडाल बनाने में बारिश की वजह से काफी दिक्कत हो रही हैंl
फिर भी सभी लोग पांडाल को अच्छे तरह से सजाने में लगे हुए है मौसम साफ हो जाय तो जो काम पांडाल का अधूरा हैं वह जल्द से जल्द पूरा हो सके शारदीय नवरात्र की बधाई देने वालो में भिखारी प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष विश्व हिन्दू महासंघ , राजेश्वरी विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू महासंघ, धर्मेंद्र कुमार सदर तहसील अध्यक्ष विश्व हिन्दू महासंघ, संजीव कुमार जायसवाल कार्यकर्त्ता विश्व हिन्दू महासंघ, गुड़िया भारती, नन्हेलाल भटहट
ब्लाक मंत्री विश्व हिन्दू महासंघ, मोहन प्रजापति जिला उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू महासंघ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री इफ्तेखार हुसैन ,भटहट मण्डल उपाध्यक्ष जीतन सिंह, योजना प्रभारी संजय सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष शहनशाह आलम, प्रिन्स कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष हिन्दू राष्ट्र सेना , जितेन्द्र सिंह, सुग्रीव सिंह, सन्तोष शर्मा, दिनेश जायसवाल, अमर चन्द्र जायसवाल, मोहन गुप्ता, गोलू गुप्ता, पण्डित पवन उपाध्याय,आदि कई सम्मानित लोगो ने शारदीय नवरात्र की बधाई दीये ।