Maharajganj l 13 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष “स्वच्छता ही सेवा है, पखवाड़े को सफल बनाने के लिए प्रतिदिन कार्यक्रम के द्वारा लोगो को जागरूक करने का कार्य नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान द्वारा किया जा रहा है इस अभियान को सफल बनाने व स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए आज आँगनबाणी कार्यकत्री व सहायिकाओं की एक कार्यशाला नगर पालिका सभागार में आहूत की गई।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए श्री खान ने कहा कि “आप लोगो को इस बैठक में बुलाने का मकसद मात्र इतना है कि आप लोगो का सीधा संबाद घर की महिलाओं से होता है और उन्हें आप जागरूक करके सफाई ब्यवस्था को और सुदृढ करने में हमारा सहयोग कर सकती है,।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव ने कहा कि “आप अपने कार्यो के अलावा थोड़ा सा भी ध्यान स्वच्छता जैसी महत्वपूर्ण अभियान के प्रति लोगो को जागरूक करने में लगा देंगी तो गन्दगी जैसे अभिशाप से मुक्ति मिलना तय हैं,।
इस अवसर पर जूनियर इंजीनियर जयराम प्रसाद,बन्टी पाण्डेय,राजेश ब्वाएड,प्रमोद पाठक, सुपरवाईजर सुनीता देवी,सुमन शर्मा, निशा अग्रहारी, कवलजीत कौर,फरहत, बन्दना, मंजूबाला,संध्या त्रिपाठी, किरण शर्मा,स्मिता गौतम, स्वेता अग्रहारी, सुधा श्रीवा0,रेखा गौतम,आराधना भारती, फूलमती,प्रमीला, किरन, गीता, शशि किरण,शबनम, शकुन्तला, माया शर्मा, सुनीता मणि आदि लोग उपस्थित रही।