टाण्डा (अम्बेडकरनगर )l नगर पालिका परिषद अन्तर्गत नैयपुरा मोहल्ले के निकट जलनिगम के ठीक सामने बसने वाली एक आबादी जो मोहल्ला अलिमुद्दीनपुर के नाम से जानी जाती है। बरसात होने पर चारो तरफ पानी ही पानी नजर आता है लोगो ने जिलाधिकारी से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
नगर पालिका परिषद टाण्डा की नज़र ही नही जाती है।यहां पर आज तक पालिका का कोई भी अधिकारी तथा कर्मचारी नही पहुचां जहां पर आज तक साफ -सफाई, नाली, खडंजा ,वाटर सप्लाई पाईप लाईन वगैरा व्यवस्था देखने को नही मिला हाँ एक चीज़ जरुर देखने को मिलता है। जब बरसात होती है। बरसात मे आबादी में जलभराव देखने को मिलता है।
पालिका परिषद टाण्डा के द्वारा किसी प्रकार कि सुविधा अथवा व्यवस्था आबादी मे बसने वाले को नही मिली जबकि बरसात होने के बाद आबादी जलमग्न रहती है।आबादी के लोग गहरे पानी मे पैदल चलकर सड़क पर आते है।फिर भी पालिका प्रशासन के आखों पर पट्टी बधी रहती है।
आज तक इस आबादी में किसी प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन नही हुआँ जिससे वो आबादी वालो का हाल जान सके उधर पालिका प्रशासंन के द्वारा बड़ी बड़ी बाते नगर मे साफ सफाई जलभराव व्यवस्था आदि की सुनने को मिलती है।वो भी सिर्फ काग़जो मे व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नही है।जब की योगी सरकार कि सभी मंशाओं कि खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है। मोहल्लेवासियो ने जिलाधिकारी से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है ।