नई दिल्ली (Agency)। Jayashree Wishes Death : हाल ही में लोकप्रिय कन्नड़ एक्ट्रेस और बिग बॉस कन्नड़ की कंटेस्टेंट रहीं जयश्री रमैया की डिप्रेशन को लेकर किए गए एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं। दरअसल, एक्ट्रेस ने फेसबुक पोस्ट के जरिए डिप्रेशन की जानकारी दी थी। अब उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लाइव सेशन किया है, जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इतना ही उन्होंने यह तक कह दिया कि वो डिप्रेशन से फाइट नहीं कर सकती और उन्हें इच्छा-मृत्यु चाहिए।
https://www.facebook.com/jayshreeramaiah6/posts/2582633721974579